पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के हवाले से खबर स्पेशल ब्रांच ने जारी किया अलर्ट. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को जारी किया है अलर्ट. जानकारी के अनुसार जैश ए मोहम्मद के 6 से अधिक आतंकी के बिहार में दाखिल होने की सूचना है. सभी आतंकियों के पाकिस्तानी सेना से प्रशिक्षित होने की बात कही जा रही है. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं. स्पेशल ब्रांच ने मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट जारी किया है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हैं.