सरकार से अलग होने के बाद NDA से भी अलग हुआ अकाली दल

author-image
Ravindra Singh
New Update

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने एनडीए (NDA) का दामन छोड़ दिया है. अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने यह जानकारी देते हुए कहा, कृषि से संबंधित अध्‍यादेशों को लाने वाली एनडीए का हम हिस्‍सा नहीं हो सकते. सुखबीर सिंह बादल बोले, एनडीए से अलग होने का फैसला सर्वसम्‍मति से लिया गया है. हमने एमएसपी (MSP) पर किसानों की फसलों के सुनिश्चित विपणन की रक्षा के लिए वैधानिक विधायी गारंटी देने से मना करने पर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला किया. इसके साथ ही सिख और पंजाबी मुद्दों पर भी सरकार असंवेदनशील थी. बता दें कि बीजेपी और अकाली दल की दोस्‍ती 22 साल पुरानी थी.

Advertisment
Advertisment