Congress IT Notice : कांग्रेस को आयकर विभाग के भेजे गए नोटिस पर अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
Ritika Shree
New Update
Advertisment

Congress IT Notice : कांग्रेस को आयकर विभाग के भेजे गए नोटिस पर अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, BJP ने 257 लोगों ने जिसने डोनेशन दिया उनका कोई पता नहीं दिया, सिर्फ नाम लिख कर छोड़ दिया, कुल 42 करोड़ की राशि के बारे में कोई अता-पता नहीं है, इनकम टैक्स ने ये 42 करोड़ के वॉयलेशन पर आंखों में पट्टी लगा ली, और मात्र 14 लाख रुपए के हमारे केवल 23 लोगों ने जो पैसे हमारे कैश में डिपॉजिट कराए बाद में हमने उनके नाम, पैन नंबर सब उनका बताया, इस आधार पर 135 करोड़ रुपए छिन करके ले गए.

      
Advertisment