Israel-Hamas War :गाजा के राफा में कुवैती अस्पताल के पास IDF का हमला हुआ है, राफा में कुवैती अस्पताल के पास एक मस्जिद पर हवाई हमला हुआ है, इजरायली सेना ने एक घर को भी निशाना बनाया है, अस्पताल, मस्जिद और घर में आतंकियों के छिपे होने का दावा किया जा रहा था.