News Nation Logo

Air Pollution: दिल्ली का AQI पहुंचा 500 के करीब, देखें रिपोर्ट

Updated : 24 December 2020, 10:51 AM

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह घनी धुंध छाए रहने के साथ ही सूरज आसमान से नदारद रहा और इसके साथ ही मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'आपात' स्तर के बेहद करीब पहुंच गई. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, पटपड़गंज, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नजफगढ़, श्री अरोबिन्दो मार्ग और ओखला फेस-2 स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के पास ही दर्ज किया गया.

#Airpollution #LancetPlanetaryHealthmagazine #Dethsfrompolltion