पुंछ जिले के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सैन्य अभियान बुधवार को 10वें दिन भी जारी रहा। जिले में पिछले 13 साल में यह अब तक का सबसे लंबा आपरेशन है। इससे पहले उपजिला मेंढर के भाटाधार जंगल में वर्ष 2008 को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद लगभग 15 दिन तक आपरेशन चला था। इसमें सेना के चार जवान शहीद हुए थे, जबकि कोई भी आतंकी नहीं मारा गया था।
#AmitShah #Poonchterroristencounter #Jammukashmir