गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई, रक्षा सलाहकार समिति से प्रज्ञा ठाकुर बेदखल

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के संसद में नाथूराम गोडसे के लिए दिए देशभक्‍त वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई हुई है. साथ ही साथ जेपी नड्डा की ओर से येे भी कहा गया है कि इसतरह की विचारधारा को बीजेपी समर्थन नहीं देती. तो वहीं हाल ही में रक्षा सलाहकार समिति की मेंबर के तौर पर चुनी गई साध्वी को अब समिति से हटाया गया है.

Advertisment
Advertisment