New Update
Advertisment
जैसे ही यूपी में अवैध मदरसों की पहचान के लिए सर्वे का काम शुरू हुआ..मौलानाओं और मुस्लिम संगठनों की बेचैनी बढ़ गई....और इस सर्वे के विरोध में लखनऊ में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की आनन-फानन में बैठक बुलाई गई....दरअसल मुस्लिम संगठनों डर है कि कहीं असम की तरह यूपी के मदरसों पर भी योगी की पुलिस का बुलडोजर न चलने लगे...जबकि योगी सरकार का कहना है कि वो मदरसे में एक हाथ में कंप्यूटर और दूसरे हाथ में कुरान देखना चाहते हैं.
#MadarsaSurvey #madarsasurveyup #newsnationlive