आरुषि हत्याकांड मामले में तलवार दंपत्ति की अपील पर इलाहाबाद हाई कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाने जा रहा है। तलवार दंपत्ति ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में अपील की थी।
बता दें कि तलवार दंपत्ति को उनकी बेटी आरुषि की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया है। दरअसल नोएडा के जलवायु विहार स्थित फ्लैट में मई, 2008 में 14 साल की आरुषि का गला कटा हुआ शव मिला था। तलवार दंपत्ति इस समय गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।