New Update
Advertisment
केरल में भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन के कारण 20 लोगों की जान चुकी है। राज्य में मूसलाहर बारिश को देखते हुए कोठमंगलम, कुण्नथुनाद , अलुवा और काडमाक्कुड़ी में स्थित शैक्षिक संसथान कल बंद रहेंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर अलप्पुज्हा में शनिवार को होने वाली सालाना नेहरू बोट रेस स्थगित कर दिया है। तीन NDRF टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगा दिया है। केरल का आलम ये है कि सड़कें दरिया में तब्दील हो चुकी है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us