वायरल हो रहा है राजस्थान में '007 वाले गैंग' का खतरनाक Video

author-image
Drigraj Madheshia
New Update

राजस्‍थान में एक नया गैंग सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला रहा है. गैंग के सदस्‍यों के हाथों में एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियार हैं जिनको ये खुलेआम लहरा रहे हैं. इस गैंग का सरगना है श्याम पूनिया. आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद ये नया गैंग पुलिस के लिये सिरदर्द बना हुआ है. इस गैंग ने नाम रखा है 007 और ये इसी तरह फायरिंग कर वीडियो बनाते हैं और लोगों में दहशत फैलाते हैं. हथियारों के साथ डांस करते इस गैंग का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment
Advertisment