/newsnation/media/media_files/2025/12/31/new-year-2026-6-2025-12-31-12-45-15.jpg)
New Year 2026
New Year 2026: आज यानी 31 दिसंबर को साल 2025 का आखिरी दिन है और लोग नए साल 2026 की तैयारी में जुट गए है. इस बीच देशभर में धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देशभर में तीर्थ केंद्रों में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. अयोध्या में भी राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी है. लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशिर्वाद के साथ करना चाहते हैं. जिला प्रशासन ने भीड़भाड़ से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं नए साल 2026 से पहले किन-किन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
इन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या
अयोध्या मंदिर में नए साल से पहले ही राम लला के दर्शन करने के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगीं है. जिला प्रशासन ने भीड़भाड़ से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं.
काशी
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शीतकालीन छुट्टियों और नए साल के आगमन े कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है.
मथुरा
इसके अलावा मथुरा में नए साल के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियां चल रही हैं जिसके चलते पुलिस और नागरिक अधिकारियों ने यातायात प्रतिबंध और भीड़ नियंत्रण के उपाय लागू किए हैं.
खाटू श्याम
देशभर में खाटू श्याम के कई मंदिर हैं. ऐसे में लोग नए साल से पहले अपने आराध्य के दर्शन के लिए वहां पहुंच रहे हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए खाटू श्याम में मंदिर कमेटी व पुलिस प्रशासन सुगम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है. यहां 25 दिसंबर से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू है.
यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने काशी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से आगे गैर-जनपदों के नंबर वाले चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. केवल इमरजेंसी वाहन और दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जा रही है. नए साल पर मां विंध्यवासिनी धाम में भी चरण स्पर्श पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: 31 दिसंबर की रात सोने से पहले कर लें ये आसान उपाय, दौलत से भरी रहेगी आपकी तिजोरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us