Nepal Flood : नेपाल में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, पानी में डूबे घर
नेपाल में हाल ही में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई क्षेत्रों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
नेपाल में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ का खतरा बन गया है. ऐसे में सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है.
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें