Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की पहली किश्त का पैसा पहुंच चुका है. चलिए जानते हैं अब उन्हें दो लाख रुपये कैसे मिलेंगे.
Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुचर्चित और महिलाओं के लिए गेम चेंजर मानी जाने वाली मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अब तक करोड़ों महिलाओं को लाभ पहुंचा चुकी है. इस योजना के तहत रोजगार शुरू करने के लिए महिलाओं के बैंक खातों में पहले ही दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है. अब सभी की नजर दो लाख रुपये पर है कि अब उनके खातों में दो लाख रुपये कैसे आएंगे.
कैसे महिलाओं के खातों में आएंगे 2 लाख रुपये
नई नीतीश सरकार में श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि योजना के तहत 1.51 करोड़ महिलाओं को दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है. राज्य में जीविका समूह की संख्या भी लगातार बढ़कर 11,400 तक पहुंच चुकी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस योजना को आगे भी जारी रखा जाएगा और महिलाओं को रोजगार बढ़ाने के लिए आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी.
ये महिलाएं होंगी पात्र
अब तक 1 करोड़ 51 लाख महिलाओं को पहली किस्त का पैसा मिला है. मंत्री श्रवण कुमार के अनुसार जिन महिलाओं ने पहली किस्त का इस्तेमाल करके अपना रोजगार शुरू कर लिया है, वह अब दो लाख रुपये तक की अगली किस्त के लिए पात्र होंगी. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी महिलाओं के खाते में सीधे दो-दो लाख रुपये नहीं भेजे जाएंगे. बल्कि अगली राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जिनका रोजगार बढ़ाने की पैसे की जरूरत है. उनकी जरूरत के हिसाब से ही उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लाभार्थियों को नहीं लौटाने होंगे 10 हजार रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us