मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन' में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया और शिक्षा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

author-image
Ravi Prashant
New Update

भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया और शिक्षा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 'शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया और उनके अनुभवों की सराहना की.

Advertisment

अपने संबोधन के दौरान, डॉ. यादव ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और शिक्षकों के कल्याण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने जोर दिया कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षा जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे. 

madhya pradesh
Advertisment