Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने अपहरण के नाम पर की जा रही साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. चांदमारी इलाके से एक बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की और फिर थाने में बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चे की तलाश के दौरान परिजनों ने उसकी तस्वीर, मोबाइल नंबर और जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी.
इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग सक्रिय हो गए. ठगों ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परिजनों को भ्रमित किया. एक कॉल में यूपीआई की जानकारी मांगी गई, जबकि एक वर्चुअल नंबर से वीडियो कॉल कर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई. डर के कारण परिजनों ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और फर्जी अपहरण कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, हैवानियत का वीडियो भी बनाया