Bihar News: देखिए कैसे मोतिहारी में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, अपहरण के नाम पर करते थे साइबर ठगी

Bihar News: मोतिहारी में बच्चे के गुमशुदा होने के मामले में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर फर्जी अपहरण कॉल से ठगी की. फिर देखिए कैसे पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद किया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: मोतिहारी में बच्चे के गुमशुदा होने के मामले में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर फर्जी अपहरण कॉल से ठगी की. फिर देखिए कैसे पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद किया.

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने अपहरण के नाम पर की जा रही साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. चांदमारी इलाके से एक बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की और फिर थाने में बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चे की तलाश के दौरान परिजनों ने उसकी तस्वीर, मोबाइल नंबर और जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी.

Advertisment

इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग सक्रिय हो गए. ठगों ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परिजनों को भ्रमित किया. एक कॉल में यूपीआई की जानकारी मांगी गई, जबकि एक वर्चुअल नंबर से वीडियो कॉल कर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई. डर के कारण परिजनों ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और फर्जी अपहरण कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, हैवानियत का वीडियो भी बनाया

Bihar cyber fraud Motihari
Advertisment