RSS 100 Years: संघ के 100 दिन पूरे होने पर डाक टिकट और विशेष सिक्का जारी कर सकती है मोदी सरकार

RSS 100 Years: संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया जा सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update

RSS 100 Years: संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार द्वारा विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया जा सकता है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आरएसएस के सम्मान में पीएम मोदी एक विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी कर सकते हैं. ये सिक्का उम्मीद है कि दशहरा से एक दिन पहले जारी किया जा सकता है. सिक्का जारी करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं 

Advertisment

कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं है. 

नई दिल्ली में होगा कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ संघ के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य शामिल हो सकते हैं. हाल ही में होसबाले ने श्ताब्दी वर्ष को राष्ट्र जागरण का वर्ष बताया था. 

1925 में हुई थी संघ की स्थापना

बता दें, साल 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने दशहरा के दिन नागपुर में संघ की स्थापना की थी. साल 2025 में संघ को 100 साल पूरे हो गए हैं. संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वंयसेवी संगठन है. देश में आई हर एक आपदा में संघ सबसे आगे खड़ी रही है. संघ ने हर एक सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संघ द्वारा देश भर में विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना बनाई जा रही है.  

rss 100 years RSS
Advertisment