भोपाल में गौमांस बरामदगी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. नगर निगम प्रशासन ने प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 3 अन्य को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को 10 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.
हाल ही में भारी मात्रा में गौमांस बरामद होने के बाद हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन और चक्काजाम किया था. कल नगर निगम की बैठक में भी कांग्रेस पार्षदों ने मेयर को घेरते हुए जमकर हंगामा किया. शासन की इस त्वरित कार्रवाई को बढ़ते जन-आक्रोश और व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.