भोपाल गौमांस मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 कर्मचारी सस्पेंड, 3 को नोटिस जारी

भोपाल गौमांस मामले में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 कर्मचारियों को सस्पेंड और 3 को नोटिस जारी किया है. भारी मात्रा में मांस बरामदगी और हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसा है. दोषियों को 10 दिन में जवाब देना होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update

भोपाल गौमांस मामले में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 कर्मचारियों को सस्पेंड और 3 को नोटिस जारी किया है. भारी मात्रा में मांस बरामदगी और हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसा है. दोषियों को 10 दिन में जवाब देना होगा.

भोपाल में गौमांस बरामदगी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. नगर निगम प्रशासन ने प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 3 अन्य को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को 10 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

Advertisment

हाल ही में भारी मात्रा में गौमांस बरामद होने के बाद हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन और चक्काजाम किया था. कल नगर निगम की बैठक में भी कांग्रेस पार्षदों ने मेयर को घेरते हुए जमकर हंगामा किया. शासन की इस त्वरित कार्रवाई को बढ़ते जन-आक्रोश और व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisment