Maharashtra Civic Polls Results: पवार परिवार के गढ़ में भाजपा ने फहरा रही है भगवा, निगम चुनावों में भी दिखी विधानसभा इलेक्शन की झलक

Maharashtra Civic Polls Results: महाराष्ट्र के 29 नगरनिगमों में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. रुझानों में सभी नगरनिगमों में भाजपा गठबंधन ही लीड कर रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Maharashtra Civic Polls Results: महाराष्ट्र के 29 नगरनिगमों में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. रुझानों में सभी नगरनिगमों में भाजपा गठबंधन ही लीड कर रहा है.

Maharashtra Civic Polls Results: महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनावों के परिणामों की गिनती जारी है. ‘नगर निगम चुनाव परिणाम, विधानसभा चुनावों के परिणामों के जैसे ही हैं. विधानसभा चुनावों के दौरान, लोगों ने कहा कि खेला हुआ है लेकिन इस बार भी विधानसभा चुनावों जैसे ही परिणाम है. जैसी लीड हमें विधानसभा चुनावों में दिखाई दे रही थी, वैसी ही लीड हमें नगर निगम चुनावों में दिखाई दे रही है. भाजपा-शिवसेना गठबंधन ही फिर से लीड कर रहा है. जनता ने महायुति पर जैसा विश्वास दिखाया था, वैसा ही विश्वास उन्होंने दोबारा महायुति पर जताया था.’

Advertisment

बता दें, महायुति गठबंधन 29 की 29 नगरनिगम में लीड कर रही है. खास बात है कि पवार परिवार के गढ़ में भी भाजपा गठबंधन लीड कर रहा है. वीडियो में देखें नगरनिगम चुनाव परिणामों पर एक्सपर्ट्स की टीम का क्या कहना है….

maharashtra
Advertisment