Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज में फिर लगने जा रहा है 'महाकुंभ'? उमड़ेंगे करोड़ों श्रद्धालु

Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल माघ महीने में माघ मेले का आयोजन होता है. तो वहीं छ साल पर कुंभ और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल माघ महीने में माघ मेले का आयोजन होता है. तो वहीं छ साल पर कुंभ और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है.

Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल माघ महीने में माघ मेले का आयोजन होता है. तो वहीं छ साल पर कुंभ और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है. लेकिन इस बार माघ मेले में ऐसा अद्भुत सहयोग बना है जो लोग महाकुंभ में नहीं जा सके इस माघ मेले में आकर पुण्य के भागी बन सकते हैं. अगर आप 2025 के कुंभ मेले में प्रयागराज नहीं आ पाए तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आपको एक और मौका मिलने जा रहा है 2026 के माघ मेले में और ग्रहों का कुछ ऐसा संयोग बन रहा है कि ठीक वैसा ही पुण्य फल जैसा हमें 144 साल बाद लगने वाले कुंभ मेले में मिला था वैसा ही पुण्य फल इस बार के माघ मेले में भी मिलेगा.

Advertisment
Uttar Pradesh Magh mela
Advertisment