Magh Mela 2026: माघ मेले के लिए Railway की बड़ी तैयारी

Magh Mela 2026: मांघ मेले को देखते हुए वाराणसी से रिंग रेल चलाए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है. हालांकि यह रिंग रेल प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से प्रयागराज चलाई जाएगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update

Magh Mela 2026: मांघ मेले को देखते हुए वाराणसी से रिंग रेल चलाए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है. हालांकि यह रिंग रेल प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से प्रयागराज चलाई जाएगी.

Magh Mela 2026: मांघ मेले को देखते हुए वाराणसी से रिंग रेल चलाए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है. हालांकि यह रिंग रेल प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से प्रयागराज चलाई जाएगी. जिस तरीके से जनवरी महीने में कई प्रमुख स्नान होने हैं और माना जा रहा है कि प्रयागराज के बाद सबसे ज्यादा भीड़ अगर कहीं उमड़ेगी तो वह काशी में ही उमड़ेगी. रेलवे का अनुमान है कि स्नान के दिनों में यहां पर ढाई से 3 लाख लोग सफर कर सकते हैं और इसके अनुसार रिंग रेल की जो योजना है वह तो लागू की ही  जा रही है. साथ ही बाकी ट्रेनों में भी आसानी से जगह मिल सके. 

Advertisment

टिकट काउंटर्स भी लगाए जा रहे

भीड़ कहीं एकत्र ना हो. इसका पूरा रूट मैप ठीक उसी तरीके से बनाया गया है, जिस तरीके से महाकुंभ के दौरान किया गया था. यानी कि महाकुंभ के प्रोटोकॉल को एक बार फिर से रेलवे माघ मेले के दौरान फॉलो करने जा रहा है. माघ मेला के साथ ही जो प्रमुख स्नान होंगे उसमें काशी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे. इसे देखते हुए महाकुंभ के प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर इस तरीके से सर्कुलेटिंग एरिया बनाए गए हैं. यह दरअसल सर्कुलेटिंग एरिया इसलिए है कि जो भारी भीड़ आएगी वो यहां पर आसानी से ठहर सके. यहां पर इस तरीके से हेल्प सेंटर भी होगा. मेडिकल किट की व्यवस्था होगी, डॉक्टर्स भी होंगे और साथ ही यहां पर टिकट काउंटर्स भी लगाए जा रहे हैं.

UP News
Advertisment