Rahul In Borewell: राहुल साहू (Rahul Sahu) 10 जून की रात से ही बोरवेल में फंसा है. 10 साल का बच्चा अंधेरे में किचड़ और पानी के बीच हिम्मत को बांधकर बैठा है. रेस्क्यू टीम राहुल को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. रेस्क्यू में चट्टान चुनौती बन गया है.