New Update
Shiv Navratri 2022: उज्जैन। महाकाल मंदिर में शुक्रवार को एक भक्त की ओर से पुजारियों ने भगवान महाकाल को सवा लाख रुद्राक्ष अर्पित किए। सुबह 10 बजे गर्भगृह में शिव नवरात्र के विशेष पूजन अवसर पर भगवान को सवा लाख रुद्राक्ष अर्पित कर रुद्र पाठ किया गया। अभिषेक पूजन के उपरांत रुद्राक्ष मंदिर के कोठार में जमा कराए गए। बता दें प्रबंध समिति के नियम के अनुसार ज्योतिर्लिंग व जलाधारी के अंदर भक्त द्वारा जो भी वस्तु अर्पण की जाती है वह मंदिर के कोठार में जमा कराई जाती है।#ShivNavratri2022 #Ujjain #MahakalTemple
Advertisment