जबलपुर जिले में आईसीएमआर लैब से बुधवार को 64 कोरोना सैंम्पल की रिपोर्ट्स और प्राप्त हुई है. इनमे से दो को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित पाये गये इन दो व्यक्तियों में से एक चांदनी चौक हनुमानताल निवासी 38 वर्षीय निजामुद्दीन हैं जो शायदा बेगम के परिवार के हैं. दूसरे पाजिटिव पाये गये 38 वर्षीय संजय खटीक ग्वालियर के हैं और कल ही ट्रक से यहां पहुंचे थे.
#CoronaVirus #Lockdownd #COVID19