मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार को सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कमलनाथ सरकार इस मूड में नहीं हैं. अगर घटनाक्रम की बात करें तो कल रात नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राज्यपाल के पास पहुंचे थे. उन्होंने मांग की थी कि विधानसभा की कार्यसूची में फ़्लोर टेस्ट का ज़िक्र नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके जवाब में कहा था कि मैं कार्यसूची नहीं बनाता हूं, फ्लोर टेस्ट का निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे.
#MadhyaPradesh #Floortest #Congress