Madhya Pradesh: रायसेन - 108 एंबुलेंस की लापरवाही से महिला और नवजात की मौत, देखें वीडियो

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बेगमगंज के बार्ड नम्बर 6 झिरिया मंदिर निबासी रामराज कुशवाह की पत्नी रानी कुशवाह की बेगमगंज के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि रानी कुशवाह के यहाँ डिलेवरी होना थी और जैसे ही रानी कुशवाह को प्रशव पीड़ा शुरू हुई तो महिला के परिजनों ने 108 वाहन को कॉल किया पर 108 वाहन बेगमगंज के बेगमगंज में ही दो घंटे तक नही पहुँचा, जिससे महिला की घर पर ही डिलेवरी हो गई, और डिलेवरी होते ही बच्चे की मौत हो गयी।परिजनों ने महिला की गंभीर अवस्था देखते हुए प्राइवेट बाहन सवारी ऑटो से सिबिल अस्पताल लाये जहाँ पर कोई महिला डॉक्टर नही मिली।बहां डयूटी पर मौजूद नर्स द्वारा महिला रानी का इलाज सुरु हुआ, पर इलाज के दौरान ही महिला रानी की मौत हो गई।परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाए है।

      
Advertisment