मध्य प्रदेश में बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ से लोगों को राहत भले न मिल रही हो लेकिन सियासत जरूर हो रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों के बीच पहुंचकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. दरअसल, पूर्व सीएम बाढ़ का जायजा लेने के लिए सूबे के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे हैं. भोपाल के बैरसिया पहुंचे शिवराज ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो सरकार से निवेदन किया जा रहा है.