राज्य में भारी बारिश के चलते बांध लबालब हो गए और निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं. राजधानी भोपाल में कलिया शोत डैम के 6 खोल दिए गए हैं. भदभदा डैम के भी 4 गेटों को फिर से खोला गया है. इसके अलावा कोलार डैम का लेवल 460.60 मीटर पहुंचा, जो अब फुल होने से महज 1.6 मीटर कम है. फुल होते ही कोलार डैम के भी गेट खोले जाएंगे. जिसके मद्देनजर आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. लंबे सालों के इंतजार के बाद इस बार कोलार डैम के गेट खुल सकते हैं.