Madhya pradesh: हनीट्रैप मामले ने लिया मानव तस्करी का मोड़, देखें कितना बड़ा है यह मकड़जाल

author-image
Sahista Saifi
New Update

सत्ता में सुरा और सुंदरी का हमेशा बोलबाला रहा है. यह सिलसिला अब भी जारी है. मध्यप्रदेश में हनीट्रैप गिरोह के खुलासे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भले ही सत्ताधारी दल बदल जाए, मगर नेताओं के चरित्र में बदलाव नहीं आने वाला. सोशल मीडिया पर हुस्न की मलिकाओं की तमाम नेताओं के साथ वाली वायरल हो रहीं तस्वीरें तो कम से कम यही साबित कर रही हैं. राज्य में प्रेमजाल में नेताओं और नौकरशाहों को फंसाने वाले गिरोह की पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीन महिलाएं तो जेल में हैं, मगर जो दो महिलाएं पुलिस के शिकंजे में हैं, वे नित नए राज खोल रही हैं. उन्होंने पुलिस से पूछताछ में यह माना है कि उन्होंने बड़े पैमाने पर नेताओं और नौकरशाहों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस के हाथ 100 से ज्यादा फोन नंबर और कई वीडियो क्लिप भी आई हैं, जो इस गिरोह के अपराध करने की शैली का खुलासा करती हैं.

Advertisment
Advertisment