भोपाल में लोग बारिश के कारण बेहाल हैं. बारिश ऐसी हो रही है जिसकी अपेक्षा नहीं थी. मॉनसून आने में देरी हुई तो सबने बारिश के लिए दुआ करनी शुरु कर दी. लेकिन अब बारिश ऐसी आई है कि लोग उसके खत्म होने की दुआ मांग रहे हैं. बारिश है कि वापस जाने का नाम ही नहीं ले रही. मौसम विभाग ने एक बार फिर से 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश को देखते हुए भोपाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सितंबर में भोपाल के लोग मानसून के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. अगस्त में शुरु हुई बारिश सितंबर में कहर ढा रही है.