मध्य प्रदेश के इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत 9 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार को पुष्टि हुई. इनमें से किसी भी मरीज ने पिछले दिनों विदेश यात्रा नहीं की थी. यानी वे देश के भीतर ही इस घातक बीमारी की जद में आये हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने "मीडिया" को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये मरीजों में शामिल 65 वर्षीय महिला पड़ोसी उज्जैन जिले की रहने वाली है. हालांकि, उसका इलाज इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये चार अन्य मरीज इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं.
#MadhyaPradesh #CoronaVirus #CoronaEffect