Coronavirus : MP में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्या 1407

author-image
Sahista Saifi
New Update

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या जहां 1407 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या 1164 से बढ़कर 1310 हो गई है. इंदौर अब भी मरीजों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है. यहां मरीजों की संख्या 842 हो गई है. वहीं भोपाल में 197, जबलपुर में 13, ग्वालियर छह, उज्जैन में 31, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 19, खंडवा 33, देवास 18, रतलाम 12,धार में 10 रायसेन में आठ, शाजापुर में पांच, मंदसौर में आठ, श्योपुर में तीन व आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम, बैतूल, सतना में दो-दो और अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं

Advertisment

#Coronavirus #COVID19 #Lockdown

Advertisment