आज मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाला गया....उपचुनाव में बीजेपी- कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ कुल 52 उम्मीदवार मैदान में हैं... खंडवा और रैगांव में 16-16, पृथ्वीपुर में 11 तो सबसे कम जोबट में 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं..हालांकि उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस बीजेपी के बीच है..लिहाजा दोनों ही दलों की ओर से अपनी अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं..हालांकि किसके दावों में कितना दम है..इस पर जनता मुहर लगा रही है...और जनता का अंतिम फैसला 2 नवंबर को सभी के सामने आ जाएगा...जब चुनाव नतीजे घोषित होंगे...दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पर वोटर को डराने और दवाब बनाने का आरोप लगाया है...
#MPMudda #MpByElection #MPAssemblyElections2023