New Update
Advertisment
भारत में बढ़ रही प्याज की कीमतों को देखते हुए किसानों से लेकर लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कहीं प्याज चोरी हो रहे है तो कहीं खेत से ही प्याज की फसल गायब हो रही है. ऐसे में रायसेन में एक बुजुर्ग ने ऐसा हूटर का इजात किया है जो अब किसी के भी खेत में घुसने पर जोर से बज उठता है. फिर चाहे वो कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर.