MP: देश में पहली बार ट्विटर और व्हाट्सएप के जरिए RTI मामलों का निराकरण, महीनों का काम अब होगा चंद घंटों में

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

एमपी में अब ट्विटर और व्हाट्सएप पर एक शिकायत के बाद RTI प्रकरण दर्ज हो जाएगी. इसके साथ ही फोन पर आपको फैसला भी सुनने को मिलेगा. एमपी के सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने इस नए प्रयोग को शुरू किया है. RTI में जानकारी हासिल करने के लिए जहां पहले महीनों लग जाते थे, वहीं अब इस प्रक्रिया से आपके काम चंद घंटो में हो जाएंगे.

      
Advertisment