MP: भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला विद्धान ने कराया मुंडन

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 72 दिनों से आंदोलन कर रहे विद्धानों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है. बुधवार को धरने पर बैठी महिला विद्धान शाहीन खान ने मुंडन कराकर अपना विरोध जताया. शाहीन कहती है कि वो पंद्रह साल से अतिथि विद्धान के तौर पर पढ़ा रही थी लेकिन अब बेरोजगार हो गई है और उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. 

#GuestScholar #Bhopal #WomenShavedHead

      
Advertisment