New Update
Advertisment
पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने अब नर्मदा अंचल और बुंदेलखंड को चपेट में लिया है. बीते दो दिन से सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, बेतूल, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी समेत अन्य जिलों टिड्डी दल मंडरा रहा है. टिड्डी दल देखते ही देखते फसलों को नुकसान बर्बाद कर रही हैं.
#Farmers #Locusts #MP