News Nation Logo

मध्यप्रदेश: उज्जैन में राजा और सिंहासन का क्या है कनेक्शन?

Updated : 06 December 2018, 11:48 PM

महाकलेश्वर मंदिर के पीछे स्थित विक्रम टेकरी भी ऐसी ही एक जगह है. मान्यता है कि यही वह स्थान है, जहां राजा विक्रमादित्य का सिंहासन जमीन में दबा है. इसके साथ ही टीले के साथ न्याय का रहस्य जुड़ा है. सम्राट विक्रमादित्य की भव्य मूर्ति रुद्रसागर के एक टीले पर है. इस पर सम्राट विक्रम 9 रत्न और 32 पुतलियों के साथ दरबार लगाए नज़र आ रहे हैं. देखें उज्जैन से जुड़ी दिलचस्प बातें