New Update
Advertisment
मध्यप्रदेश में स्थित जबलपुर शहर को मार्बल सिटी के नाम से भी जाना जाता है. मार्बल के पहाड़ों से घिरा जबलपुर बेहद खूबसूरत है. नर्मदा किनारे में संस्कारधानी बसा हुआ है. इस जगह के कई रोचक तथ्य है. लम्हेटाघाट पर महादेवों ने तप किया था और पहला पिंडदान भी यही हुआ था. 'हिंदुस्तान का दिल देखो' वीडियो में देखें मध्य प्रदेश से जुड़ी दिलचस्प बातें