मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट (Rajya Sabha Election Results) आ गया है. मध्य प्रदेश में एक सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है तो वहीं दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बाजी मारी है. भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं.मध्य प्रदेश में 3 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है. इस 4 सीटों पर कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा और कांग्रेस ने दो-दो प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया था. दोनों उम्मीदवारों ने ही इस चुनाव में बाजी मार ली है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया राज्यसभा उम्मीदवार थे. हालांकि, इनमें से केवल दिग्विजय सिंह ही जीत हासिल कर सके.
#MadhyaPradesh #Rajyasabhaelection #BJP