5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन है. इसके साथ सियासत में भी सबसे बड़ा राम भक्त होने की होड़ मच गई है. बीजेपी को जवाब देने के लिए अब कांग्रेस ने भी हिंदुत्व कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने भूमि पूजन के कार्यक्रम से पहले अपने घर पर राम दरबार सजाने की तैयारी की है. 4 अगस्त को कमलनाथ के सरकारी निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जाएगा. जिसमें कमलनाथ और कांग्रेस के कुछ नेता शामिल रहेंगे.
#Rammandir #Ayodhya #Kamalnath