Madhya Pradesh: भोपाल का जहांगीराबाद इलाका बना हॉट स्पॉट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,785 तक पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 221 हो गया है. इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या में 24 घंटों में 171 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3614 से बढ़कर 3785 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 1935 हो गई है. राजधानी भोपाल में 774, जबलपुर में 133, उज्जैन में 237, मुरैना में 22, खरगोन में 89, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 59, देवास में 48, रतलाम में 23, धार में 79, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 60, आगर में 10, ग्वालियर में 26, नीमच में 27, श्योपुर, भिंड व सतना में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा व शहडोल में तीन-तीन, डिंडोरी, अशोकनगर, झाबुआ, सीहोर में दो-दो व गुना, बैतूल, मंडला, पन्ना,सिवनी में एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

#Coronavirus #COVID19 #Lockdown 

      
Advertisment