New Update
Advertisment
जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए मुसीबत बन गई. लोडिंग ऑटो चालक ने स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी जिसके बाद युवती ने फोन करके अपने रिश्तेदार को वहां पर बुला लिया, बाइक और कार से पहुंचे कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर ऑटो चालक को तालिबानी अंदाज में बेदम पीटा, यहां तक कि युवकों की पिटाई से ऑटो चालक बेहोश भी हो गया लेकिन गुंडे के रूप में पहुंचे युवकों ने उसे लात, घूसों से जमकर पीटा और वहीं पड़ा लोहे का भारी भरकम पटिया उसके पैरों पर पटक दिया.
#Madhyapradeshnews #Autodriverbeatenup #Autodriverviralvideo