मध्य प्रदेश के मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उसके इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद देर शाम वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों दल बदलू नेताओं का खेल लगातार जारी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब कांग्रेस में भी कई नेता बीजेपी को छोड़कर शामिल हो रहे हैं. बम्होरी विधानसभा से बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे कन्हैया लाल अग्रवाल ने भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कन्हैयालाल अग्रवाल को कांग्रेस (Congress) की सदस्यता पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिलाई.