Madhya Pradesh: कोरोना के 284 नए मामले, अब तक 243 लोगों की मौत

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 284 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों (Corona Patient) की संख्या 4790 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4595 से बढ़कर 4790 हो गई है. इंदौर में 79 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2378 हो गई है. वहीं भोपाल में 954, जबलपुर में 175, उज्जैन में 296, बुरहानपुर में 149, मुरैना में 26, खरगोन में 99, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 14 लोग संक्रमित हो गए हैं. 

#coronavirus #lockdown #migrantlabour 

      
Advertisment