जबलपुर में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सब चाहते हैं कि लोगों समय पर न्याय मिले. अपने संबोधन में उन्होंने जल्द सस्ता और समय पर न्याय कैसे मिल सके, इस बात पर जोर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज के इस मंथन में कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आएंगी, जिस पर मध्य प्रदेश सरकार अमल कराने के लिए हर स्तर पर तैयार है.