New Update
Advertisment
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यू टर्न ले लिया है. चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके जोगी अब मरवाही से ताल ठाेकने की बात कह रहे हैं. रविवार को वह न्यूज स्टेट संवाददाता को खुद फोन करके यह जानकारी दी. अजीत जोगी ने बताया कि वह मरवाही की जनता को नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए चुनाव मैदान में उतरुंगा.