Madhya Pradesh Cabinet Decisions : कैबिनेट बैठक में पचमढ़ी में मध्य प्रदेश (Pachmarhi in Madhya Pradesh) को नई पहचान दिलाने पर चर्चा हुई । दो दिन तक चली बैठक में सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने सभी विभागों की समीक्षा की....साथ ही योजनाओं पर चर्चा की...इस दौरान तीर्थ दर्शन (Pilgrimage Tour 2022) और सीएम कन्या विवाह (CM Kanya Yojna) जैसी बंद हो चुकी पुरानी योजनाओं को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी...माना जा रहा है कि पचमढ़ी से शिवराज सरकार 2023 विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) का रोड मैप लेकर निकली है.....