बीजेपी-कांग्रेस में हंगामा है क्‍यूं बरपा

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Advertisment

मध्‍य प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता और कार्यकर्ता बागी तेवर अपनाए हुए हैं. इन दलों में अनुशासन की धज्‍जियां उड़ रहीं हैं. जिस हंगामे को टालने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर लंबा मंथन किया पर हंगामा नहीं टला. टिकट के लिए टकटकी लगाए बैठे प्रार्थियों की प्रार्थना नहीं सुनी गई तो वो हंगामें पर उतर आए . उठापटक शुरू कर दी . अपने दिग्गज नेताओं के चेहरे पर कालिख मल दी. मन नहीं भरा तो पुतला बनाया और रौंद दिया पैरों तले . फिर भी मन नहीं भरा तो पुतले को अपने गुस्से की आग में जला डाला.

      
Advertisment