कोरोना वायरस के कारण पूरा हिंदुस्तान त्राहि-त्राहि कर रहा है. तीन हफ्तों के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मध्य प्रदेश का तो और भी बुरा हाल है. राजधानी भोपाल और सबसे साफ शहर इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. इन सबके बीच भी कुछ लोग हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे.